#Haryana #Government #ElectricityCorporation #TubewellConnection #Farmers
Haryana Government Special Scheme के तहत साल 2014 से 2018 तक Tubewell Connection लेने से वंचित रहे Farmers को Electricity Corporation ने दोबारा एक और मौका दिया है। निगम के निदेशालय ने पत्र जारी कर किसानों की तरफ से सिक्योरिटी राशि जमा करवाने के बाद कनेक्शन ले सकते हैं। सरकार ने साल 2018 में प्रदेश के कई क्षेत्रों के पानी की कमी के चलते डार्क जोन में आने के कारण कनेक्शन देने बंद कर दिए थे।